अल्मोड़ा: मां ने अपने ही तीन माह की मासूम बच्ची को मारने का किया प्रयास, जानें पूरा मामला

कहते है मां बच्चे का रिश्ता काफी अटूट होता है । लेकिन नगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनकर शायद आपको विश्वास न हो । यहां मां ने अपने ही तीन माह की मासूम बच्ची को  मारने का प्रयास किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की जान बचाई ।

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार नर्स स्नेह लता अपने बेटे, बहू और तीन माह की पोती के साथ अस्पताल परिसर में रहते हैं ।  बुधवार की देर शाम उनकी बहू पार्वती दी​क्षित  (कशिश) ने अपनी तीन माह की पुत्री श्रद्धा दी​क्षित को पीटना शुरू कर दिया उसे देर रात तक बेरहमी से मारा। जब पति और सास के समझाने के बाद भी वह नहीं मानी तो सास  स्नेहलता व पति शिवम ने आपातकालीन 112 नंबर में काल कर सूचना दी।

मौके पर पुलिस ने पहुंच बच्ची की जान बचाई

बेस चौकी प्रभारी नेहा राणा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल बच्ची को मां से बचाया।  आरोपित मां को गिरफ्तार कर लिया गया । सास की तहरीर पर बहु के विरुद्ध हत्या के प्रयास में 307, 323, 506 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बच्ची को को शिशु सदन बख में संरक्षण के लिए रख दिया गया

बताया जा रहा है आरोपी मां ने नशे की लत के चलते  बच्ची को मारने का प्रयास किया । इसके साथ ही वह सास और अपने पति से ढाई लाख रुपये की मांग कर रही थी। जल्द धन नहीं देने पर अपनी पुत्री के साथ सास और पति को भी मारने की धमकी दे रही थी। फिलहाल बच्ची को को शिशु सदन बख में संरक्षण के लिए रख दिया गया है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।