2,599 total views, 2 views today
आज, श्री ज्योतिर्लिंग जागेश्वर धाम मे जिला प्रशासन, जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति, पुजारी समुदाय, स्थानीय जन प्रतिनिधि तथा स्थानीय जनता द्वारा संयुक्त रूप से श्रावण मास का सांकेतिक उद्घाटन पूजा हवन और वृक्षारोपण के साथ किया गया, पूजा में विशेषकर विश्व कल्याण और कोरोना महामारी से निजात की कामना की गई ।
यह लोग रहे उपस्थित
सांकेतिक उद्धाटन समारोह में तहसीलदार कुलदीप पांडे, नायाब तहसील दार श्री दीवान सिंह सलाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तहसील, पटवारी गोपाल सिंह बिष्ट, भगवान भट्ट प्रबंधक जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति, पुजारी प्रतिनिधि भगवान भट्ट, मुख्य पुजारी एव धमॅ जागरण समन्वय विभाग सांस्कृतिक प्रमुख कुमाऊं क्षेत्र पंडित हेमन्त भट्ट, पूर्व ग्राम प्रधान जागेश्वर श्री हरि मोहन भट्ट, सोनू भट्ट, देवकीनंदन भट्ट, कमल नाथ के साथ साथ मंदिर के पुजारी प. हेमन्त भट्ट मुख्य पुरोहित, पं लक्ष्मी दत्त भट्ट, पं रमेश चन्द्र भट्ट, सुभम भट्ट, बसंत बल्लभ भट्ट, दीपक भट्ट, नीरज भट्ट, आचार्य गोकुल भट्ट, तारु भट्ट, आचार्य ललित भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट, कैलाश भट्ट, आचार्य निर्मल भट्ट, कमल संवाल, नवीन भट्ट,, गोपाल भट्ट, फॉरेस्ट गार्ड जे एस रावत के साथ साथ अन्य लोग उपस्थित थे |
More Stories
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित
हल्द्वानी: आर्मी जवान की पत्नी और बेटे को अपहरण की मिली धमकी, महिला ने की कार्यवाही की मांग
अल्मोड़ा: विश्व पर्यावरण दिवस: डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में किया वृक्षारोपण, जनता से की यह अपील