अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिले में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेडिकल कॉलेज बेस में एमआरआई सुविधा शुरू हो गई है। मंगलवार को प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 12 करोड़ की लागत की एमआरआई मशीन का लोकार्पण किया। सेवा शुरू होने से पहाड़ के मरीजों को एमआआरई के लिए शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले परिवारों के लिए एमआरआई की दी जाएगी मुफ्त सुविधा
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लोगों के लिए यह बड़ी राहत है। मरीजों को मेडिकल कॉलेज में ही एमआरआई की सुविधा मिल सकेगी। फरवरी में कॉलेज में एमआरआई मशीन स्थापित कर दी गई थी, लेकिन संचालन शुरू नहीं हो पाया था। इससे मरीजों को अब तक रुपये खर्च कर हल्द्वानी जाकर एसटीएच या निजी अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे। मशीन शुरू होने से समय और धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले परिवारों के लिए मुफ्त एमआरआई सुविधा दी जाएगी।
मौजूद रहे
इस मौके पर विधायक मनोज तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विस अध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुंदन लटवाल, हरीश कनवाल, पूर्व जिला महामंत्री महेश नयाल, डीएम विनीत तोमर, प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा, रेडियोलॉजी प्रभारी महेश भट्ट आदि मौजूद रहे।