अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अर्बन बैंक को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 64 वीं शाखा का धारचूला में शुभारंभ हुआ है।
किया उद्घाटन
इस शाखा का उद्घाटन बैंक अध्यक्ष महेश चंद्र जोशी द्वारा किया गया। जिस पर उन्होंने बैंक की प्रगति की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि थल में बैंक की शाखा खुल जाने से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। वहीं, बैंक के महाप्रबंधक बीएस मेहता द्वारा सभी जनता से बैंक के सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि बैंक का कुल कार्य व्यवसाय लगभग 600 करोड़ है।
रहें मौजूद
इस मौके पर अशोक नबियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह थापा, राजेंद्र सिंह गर्ब्याल, त्रिलोक सिंह गर्ब्याल, शंकुतला आगरी, शाखा प्रमुख गिरीश चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।