अल्मोड़ा: 22 सितंबर को यहां लगेगा बहुउद्देशीय और जागरूकता शिविर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में बहुउद्देशीय और जागरूकता शिविर आयोजित होने वाला है।

शिविर का आयोजन

इस संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा ने बताया कि 22 सितम्बर को द्वाराहाट में सुबह दस बजे से बिपिन चन्द्र त्रिपाठी कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज में बहुउद्देशीय और जागरूकता शिविर आयोजित होगा। साथ ही विभागीय स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा लोगों की तमाम समस्याओं का समाधान भी होगा।