अल्मोड़ा: बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, वर्चुअल रूप से जुड़े सीएम धामी, योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जिले को 6464.97 लाख की योजनाओं की सौगात दी।

योजनाओं का लोकार्पण

अल्मोड़ा में बीते कल गुरुवार को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। इसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से भागीदारी की। उन्होंने अल्मोड़ा विस में 1130.87 लाख, रानीखेत विस 1894.14 लाख, सोमेश्वर विस में 1036.26 लाख, द्वाराहाट विस में 1018.73 लाख, सल्ट विस में 703.45 लाख और जागेश्वर विस में 708.09 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने योजनाओं को मील का पत्थर बताया।

अल्मोड़ा में शिलान्यास

देवड़ा दिगाली पेयजल योजना को 120.95 लाख
सुपई-सुप्याल मोटर मार्ग को 108.47 लाख
कलेक्टट में शेड, चैंबर, कैंटीन को 371.00 लाख
उडयारी पम्पिंग पेयजल योजना को 121.50 लाख
पपरसैली-बल्टा मोटर मार्ग को 107.91 लाख ।

लोकार्पण हुआ

बिरौड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना को 86.10 लाख
खूंट में पुस्तकालय, वाचनालय को 79.65 लाख
स्याहीदेवी पम्पिंग पेयजल योजना को 35.73 लाख
डीनापानी में मिनी स्टेडियम को 99.56 लाख

सोमेश्वर विधानसभा शिलान्यास

राइंका द्वारसों में प्रयोगशाला को 69.00 लाख
राइका महतगांव में प्रयोगशाला को 46.00 लाख
बसोली से सुनोली माफी सड़क को 147.42 लाख
धनखोली पेयजल योजना को 229.12 लाख
चौरा, हवालबाग में प्रयोगशाला को 23.00 लाख

लोकार्पण  हुआ

विद्यालयों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण को 192. 43 लाख
गड़स्यारी, स्याहीदेवी, दौलाघट में मिनी स्टेडियम को 261.51
रानीखेत-अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर पार्किंग को 68.5 लाख

रानीखेत विधानसभा शिलान्यास

अभ्याड़ी लिंक मार्ग को 33.10 लाख
किनारी बाजार सड़क पर टाइल को 100.27 लाख
भिकियासैंण में टैक्सी स्टैंड को 89.63 लाख
भिकियासैंण उगलिया राइजिंग मेन को 499.61 लाख
घडकुआ-बिनोली सड़क सुधारीकरण को 276.09 लाख
चिलियानौला में मिनी नलकूप को 135.82 लाख

लोकार्पण हुआ

पाली पदुली मोटर मार्ग को 56.60 लाख
रामगंगा में शवदाह गृह को 18.79 लाख
झूलापुल पर स्नानघाट को 18.87 लाख
कान्फ्रेन्स हॉल का निर्माण को 414.08 लाख
झूलापुल में पार्क का निर्माण को 26.20 लाख
चिलियानौला नपा भवन निर्माण को 197.92 लाख

सल्ट विस शिलान्यास

रोटापानी बैंड से तिमिलटनौला तक सड़क को 102.67 लाख
राइंका चिंतोली, राउमावि मैठाणी के लिए 83.83
चौहान बाखली सड़क निर्माण को 69.46 लाख

लोकार्पण हुआ

लखरकोट मटखानी सड़क को 57.61 लाख
भिनै-बरकिंडा लिफ्ट सिंचाई योजना को 286.80 लाख
भनोरिया व कैलानी पेयजल योजना को 57.00 लाख
बसनल गांव पेयजल योजना लागत को 46.08 लाख

द्वाराहाट विस शिलान्यास

जालली-गिरखेत से भेटी तक सड़क को 74.50 लाख
कुथलाड़ नदी पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य को 293.38 लाख
राजकीय पॉलिटेक्नीक में मिनी स्टेडियम को 260.60 लाख

लोकार्पण हुआ

बसरखेत, न्योली, टेडागांव, कनोली में पेयजल योजना 225.39 लाख
नगर पंचायत क्षेत्र में टैक्सी स्टैंड को 104.74 लाख
वरल लिफ्ट सिंचाई योजना लागात 60.12 लाख

जागेश्वर विस शिलान्यास

आटी डसीली मोटर मार्ग को 137.52 लाख
जैंती में पशु चिकित्सालय भवनों को 123.39 लाख
गरूड़ाबाज से चामी अड़चाली सड़क को 355.02 लाख

लोकार्पण हुआ

राइंका बाराकूना में प्रयोगशाला को 61.50 लाख
पालीटैक्निक जैंती में एप्रोच रोड को 30.66 लाख