उत्तराखंड: सिलक्यारा में बनेगा भगवान बौखनाग मंदिर का भव्य मंदिर, सीएम धामी ने किया ऐलान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा में भगवान बौखनाग मंदिर का भव्य मंदिर बनेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवाना बौखनाग मंदिर के निर्माण का ऐलान किया है।

दिए निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भगवान बौखनाग मंदिर के निर्माण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बाबा बौखनाग और देवभूमि के देवी-देवताओं की कृपा से ऑपरेशन सफल हुआ है।

इलाके का रक्षक है बौखनाग देवता

ग्रामीणों ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की मांग उठाई है। इस मांग को सरकार पूरा करेगी।
बाबा बौखनाथ सिलक्यारा सहित क्षेत्र की तीन पट्टियों के ईष्ट देव हैं। यहां नागराज का मंदिर है। यहां बाबा बौखनाग की ही पूजा-अर्चना की जाती है। बौखनाग देवता को इलाके का रक्षक माना जाता है।