अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है। वहीं अब नगर निकाय चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कल दिया जाएगा प्रशिक्षण
जानकारी के अनुसार यह प्रशिक्षण उदयशंकर नाट्य अकादमी में छह जनवरी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को सुबह दस बजे से डेढ़ फिर दो से चार बजे तक चलने वाले प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जिससे प्रशिक्षण में किसी तरह की रुकावट न आए।