March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: एसएसपी ने नगर के सम्भ्रान्त जनप्रतिनिधियों व सीएलजी सदस्यों के साथ की गोष्ठी, पूछी समस्याएं

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 23.09.2022 को नगर के मुरली मनोहर हाँल में सीएलजी सदस्यों व नगर के सम्भ्रान्त जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

दिए यह सुझाव-

जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील साह सहित सीएलजी सदस्यों व नगर के सम्भ्रान्त जनप्रतिनिधियों द्वारा समस्यायें रखते हुए नगर की यातायात, शान्ति एवं कानून व्यवस्था‌ से सम्बन्धित निम्नलिखित महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये-

1- स्कूली बच्चो के स्कूल आने-जाने के समय पर चैंकिग अभियान चलाया जाय जिससे नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोका जा सके।
2- पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियानों को निरन्तर जारी रखा जाय।
3- शहर के कुछ सुनसान जगहों व पार्को पर सांय के समय अराजकता फैलाने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय।
4- नगर में आने वाले बाहरी मजदूरों, फड़-फेरी, ठेली लगाने वालों का नियमित सत्यापन किया जाय।
5- नशे पर रोकथाम लगाने के लिए महत्वपूर्ण सूचना देने वाले आम नागरिकों की पहचान गोपनीय रखी जाय।
6- नगर के पटाल बाजार में काफी भीड़भाड़ रहती है जिससे चोरी, लूट व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं की सम्भावना रहती है जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस गश्त बढायी जाय।
7- युवाओं को नशे से बचाने के लिए नशे के तस्करों की धरपकड़ कर कड़ी कार्यवाही की जाय।
8- माल रोड, लोअर माल रोड, धारानौला बाजार व एसआर साह रोड पर कुछ वाहन काफी समय से खड़े है, जिससे जाम की स्थिति बनती है इन वाहनों को हटाने की कार्यवाही की जाय।

नाबालिग बच्चों को न दें वाहन-

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सीएलजी सदस्यों व नगर के सम्भ्रान्त जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। साथ ही कहा कि समाज को खासतौर पर युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए आप सभी का अमूल्य सहयोग महत्वपूर्ण है जिससे हम सब मिलकर युवाओं को नशे के दल-दल में फसने से बचा सकते हैं, नशा एक ऐसी आग है जो किसी भी परिवार को तबाह कर सकता है, इसलिए हम सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है। अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि काफी नाबालिग बच्चे रैश ड्राईविंग कर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है, इसलिए अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें।

नशा उन्मूलन जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत चलाया हस्ताक्षर अभियान-

एसएसपी अल्मोड़ा ने गोष्ठी में बतायी गयी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए सीओ अल्मोड़ा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, निरीक्षक यातायात, प्रभारी इण्टरसेप्टर, प्रभारी एसओजी, प्रभारी एएनटीएफ को निर्देशित किया। नशा उन्मूलन जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस एप का भी प्रचार प्रसार किया गया।

यह लोग रहें मौजूद-

गोष्ठी के दौरान विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा, प्रकाश चन्द्र जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष, सुशील साह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि, सीएलजी सदस्य व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश यादव, एसएसआई कोतवाली सतीश चन्द्र कापड़ी, प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ भारती, प्रभारी चौकी बेस उ0नि0 कृष्ण कुमार सहित अन्य कर्म0गण मौजूद रहे।