3,374 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जो सबसे ज्यादा चिंता का विषय बना हुआ है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान एवं डेंगू की रोकथाम को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।
टीबी व डेंगू की रोकथाम के लिए चलाए जागरूकता अभियान-
इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में अब तक करीब 650 डेंगू के मामले सामने आये हैं, जिनमें से अधिकतर देहरादून और हरिद्वार जनपदों में हैं।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डेंगू के संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रभावी कदम उठाने व संभावित क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए। जिसमें मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में करीब 15,200 चिन्हित टीबी मरीजों को आगामी 02 अक्टूबर तक निक्षय मित्रों द्वारा गोद लिया जाना है। भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पंचायतीराज विभाग व सहकारिता विभाग को टीबी मरीजों को 1 से 3 वर्ष तक गोद लेकर अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभानी है।
More Stories
अल्मोड़ा: बाइक में कर रहा था चरस की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज
पुलिस ने 03 घण्टे के भीतर किया चोरी का खुलासा, युवक को माल सहित किया गिरफ्तार
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में मिले कोरोना के नौ नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई पंद्रह