अल्मोड़ा: नगर निगम, वन विभाग,ग्रीन हिल्स व मानस पब्लिक स्कूल ने चलाया संयुक्त सफाई अभियान, लोगों से की यह अपील

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अल्मोड़ा जिला गंगा संरक्षण समिति एवं ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा बल्ढौटी गधेरे के समीप आज स्वच्छता अभियान चलाया गया।

दिया जा रहा खास संदेश

इस कार्यक्रम का उद्देश्य मां गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के महत्त्व को जन मानस तक प्रचारित करना है। इस स्वच्छता अभियान में मानस पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी एनटीडी, वन विभाग एवं नगर निगम अल्मोड़ा की टीमों ने प्रतिभाग किया।

किया प्रतिभाग

इस अभियान में नमामि गंगे की जिला परियोजना अधिकारी रंजीता, ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की सचिव डा वसुधा पन्त, मानस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट, रेनू मर्तोलिया, विमला, पंकज, भूपेंद्र वाल्दिया, रोहित , अनीता नेगी , हेमलता वर्मा, भावना, संजय  एवं मानस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं आदि ने सक्रीय रूप से प्रतिभाग कर बलडोटी के गधेरे एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया।

चलाया सफाई अभियान

साथ ही नगर निगम अल्मोड़ा द्वारा नगर की जनता से अपने आस पास सफाई रखने हेतु आग्रह किया गया। कहा कि स्वच्छता अभियान के साथ अपने आस-पास सफाई का भी विशेष ध्यान रखें।