अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव: चुनाव से पहले दल बदल का दौर शुरू, आप पार्टी को छोड़ इतने लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है। इसी बीच चुनाव से पहले दल बदल का दौर भी शुरू हो गया है।

पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई

जानकारी के अनुसार बीते कल गुरूवार को आम आदमी पार्टी छोड़ आठ लोग कांग्रेस का दामन थाम लिया। नगर के होटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ‘आप’ जिलाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, महामंत्री लक्ष्मी दत्त शर्मा, सचिव आरएस वेग, अरूण तिवारी, प्रकाश कांडपाल, तारा दत्त खुल्वे, भूपाल सिंह भाकूनी और मोहन सिंह देवड़ी को फूल मालाओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।‌ सभी को विधायक मनोज तिवारी और जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

रहें मौजूद

इस मौके पर नगर कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, हिमांशु कांडपाल आदि मौजूद रहे।