अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव: पार्षद प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, एक पार्षद का नामांकन इस वजह से रद्द

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर निकाय के चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई है।

नामांकन पत्रों की जांच

जानकारी के अनुसार बीते कल बुधवार को दूसरे दिन पार्षद प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
जिसमें बीते कल बुधवार को नामांकन पत्रों के जांच के अंतिम दिन राजपुरा 31 से पार्षद प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ है। वहीं 40 वार्डों के लिए 153 पार्षद दावेदारों के नामांकन पत्र जांच में सही पाये गए। नामांकन पत्रों की जांच में राजपुरा 31 वार्ड के पार्षद उम्मीदवार कंचन जोशी का नामांकन पत्र खारिज किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि पार्षद रोडवेज में परिचालक पद पर तैनात है, इन्हीं कारणों से उनका नामांकन पत्र रद्द किया गया।