1,147 total views, 2 views today
अल्मोड़ा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने आज दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को जारी अपने बयान में कहा की केंद्र सरकार द्वारा 2014 के बाद लगातार गैस सिलण्डर के मूल्य वृद्धि करते हुए 414 /-₹ से आज 985 /-₹ तक दाम पहुँचा दिये गए हैं। गरीब असहाय व्यक्ति का जीना दूभर हो गया हैं, और मध्यम वर्गीय व्यक्ति अपने रोजगार के लिये दर दर भटक रहा है और अपने परिवार का पालन पोषण करने लिये उसको मुश्किल का सामना करना पड़ रहा हैं।
आसमान छू रहें हैं रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम
पूरन सिंह रौतेला ने कहा पेट्रोल 2014 में 70/-₹ था जोकि आज 2022 में 100/-₹ के पार हो गया है ।देश का हर आम व्यक्ति परेशान हो रहा है डीजल 2014 में 50/-₹ था आज मूल्य वृद्धि कर डीजल भाव 90/-₹ हो गये हैं। पूरे देश में सभी रोजमर्रा की सामग्री के भाव आसमान छू रहें हैं। गाड़ी – ट्रक माल-भाड़ा दिन पर दिन बढ़ रहा जिसके कारण खान की सामग्री राशन ,सब्जी,दाल, चीनी 50/- ₹ kg ,चाय पत्ती 300/- ₹ kg,खाने वाला सरसों का तेल 250/-₹ kg रिफाइंड तेल 180/-₹ kg महंगी होते जा रही हैं लगातार मूल्य दरें सरकार बढ़ाते जा रही है।जिससे आम जनता को मुश्किलों का सामना कर दिन गुजरने पड़ रहे हैं, केंद्र सरकार को किसी की कोई चिंता नही है। इस से पता चलता है कि गरीबों व मध्य वर्गीय जनता की हितैषी केंद्र सरकार जो अच्छे दिनों का सपना दिखाकर ,शासन में आँख मूंद कर बैठी है अब उसे उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जनता को जागना पड़ेगा और गूंगी बहरी सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकने को तैयार होना होगा।
More Stories
अल्मोड़ा: जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था द्वारा किसानों को फलदार पेड़ों का निशुल्क वितरण किया गया
अल्मोड़ा: कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक आयोजित, समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने पर किया गया विचार विमर्श
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत