अल्मोड़ा: नंदा देवी महोत्सव: कुमाऊं की कुल देवी मां नंदा सुनंदा के डोले की भव्य शोभायात्रा आज

आज 27 सितंबर 2023 है। आज अल्मोड़ा में बुधवार को मां नंदा-सुनंदा के डोले की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मां नंदा-सुनंदा को विदाई देने के लिए पूरा नगर उमड़ेगा।

आज उठेगा मां नंदा सुनंदा का डोला

डोला नंदादेवी बाजार, माल रोड होते हुए जीजीआईसी परिसर के निकट स्थित मां भगवती मंदिर के सामने माल रोड पर रूकेगी। परंपरा के अनुसार यहां से नंदा सुनंदा को मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे स भगवती मंदिर को  मां नंदा सुनंदा का मायका भी कहा जाता है। नंदा-सुनंदा को मायके के दर्शन कराकर शोभा यात्रा  माल रोड से सीढ़ी बाजार, कचहरी बाजार, जौहरी बाजार, गंगोला मोहल्ला, थाना बाजार, पल्टन बाजार, सर्किट हाउस होते हुए दुगालखोला स्थित नौले पर पहुंचेगी। विधि-विधान से मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।

मां नंदा सुनंदा मेला

प्रतिवर्ष अल्मोड़ा जनपद के मुख्यालय तथा गरूड़ (बैजनाथ) में स्थित कोट नामक स्थान में भाद्र शुक्ल पक्ष अष्टमी को मनाये जाने वाला नन्दाष्टमी का मेला एक ऐतिहासिक एवं धार्मिक मेला है। इस मेले का आरम्भ तत्कालीन कुमाऊं नरेश राजा बाजबहादुर चन्द उर्फ बाजा गुसाई (सन् 1638-1678) द्वारा गढवाल के जूनागढ़ के किले से नन्दादेवी की शक्त्ति पीठ को गढ़वाल विजय के अनन्तर विजय प्रतीक के रूप में प्राप्त कर अल्मोड़ा कचहरी जो तत्समय कुमाऊँ नरेश के मल्ला महल के नाम से विख्यात राज प्रसाद था, में निर्मित देवालय में प्रतिष्ठित कर दिये जाने से हुआ।