मानसून से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मानसून के दौरान आपदाओं से निपटने के लिए अल्मोड़ा में 15 वीं वाहिनी गदरपुर की एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है। अल्मोड़ा के भैसवाड़ा फार्म में एनडीआरएफ के 35 जवान तैनात हैं। वहीं एसडीआरएफ के 10 जवानों की टुकड़ी पूर्व से ही तैनात है।
वाहन को विशेष तौर पर आपदा से निपटने के लिए उपकरणों से सुसज्जित करके तैयार रखा गया है
प्रभारी आपदा प्रबंधन अधिकारी प्रशांत चौहान ने बताया कि अल्मोड़ा में एक वाहन को विशेष तौर पर आपदा से निपटने के लिए उपकरणों से सुसज्जित करके तैयार रखा गया है।
एनडीआरएफ की टीम में 35 जवान तैनात हैं
जिले में तहसील और थाना स्तर पर भी टीमें बनाई गई हैं। एनडीआरएफ की टीम में 35 जवान तैनात हैं। इन्हें कहीं भी आपदा की घटनाओं से निपटने के लिए उपकरणों के साथ भेजा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वाहन में वुड कटर, कंक्रीट कटर, हाइड्रोलिक कटर, हाइड्रोलिक स्प्रेडर, स्ट्रेचर, लाइटें, चट्टानों में उतरने और चढ़ने के लिए रोप सहित कई अन्य सुविधाएं हैं।
10 मिनट के भीतर टीमें रवाना होंगी
जिले के किसी भी इलाके से आपदा की घटना होने पर 10 मिनट के भीतर टीमें रवाना हो जाएंगी।