अल्मोड़ा: धूमधाम से मनाया गया राइका दरमियाँ का नवप्रवेशी उत्सव, प्रवेश के साथ बालिकाओं ने बनाया यह कीर्तिमान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। राइका दरमियाँ मे नए प्रवेश पाने वाले बच्चों के लिए आज नव प्रवेशी उत्सव एवं स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सरकारी स्कूल के फायदे,और योजनाओं की दी जानकारी

जिसमें स्कूल के सभी बच्चो को मिठाई और  खीर खिलाकर स्वागत किया गया। बताया कि अन्य स्कूलों मे जहा कक्षा 6 मे प्रवेश हेतु तमाम सरकारी कार्यक्रमों के बाद नहीं पहुंच रहे है। वही दडमियाँ  स्कूल मे कक्षा 6 में 28  बच्चो ने प्रवेश लेकर स्कूल का नाम बढ़ाया। वही कक्षा 9 मे प्रवेश पाने वाली 29 बालिकाओ ने स्कूल ही नहीं बल्कि ब्लॉक मे भी सर्वाधिक प्रवेश का कीर्तिमान स्थापित किया।
आज के प्रवेशोउत्स्व कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्यनाथ पाल तथा संचालन  केशव दत्त जोशी ने किया। वही स्कूल शिक्षक मनीष पांडे ने सरकारी स्कूल के फायदे,और योजनाओं के बारे मे जानकारी दी

कार्यक्रम में रहें उपस्थित

आज के कार्यक्रम मे मनोज कुमार ,गोपाल बोरा, सुरेंद्र कुमार,गिरीश लोहनी, मिनाक्षी साह,विजय शकर जोशी, मुन्नी टम्टा,जय प्रकाश, मनोज कुमार,हरीश भंडारी, और दीपा केड़ा उपस्थित रहे।