अल्मोडा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज जिला चिकित्सालय के नवनियुक्त नर्सिंग आॅफिसर का स्वागत एंव बैज अलंकरण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
मिठाई खिलाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत
जिसमें इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.एम.एस. डाॅ.गढ़कोटी, रेखा रेशमा चौहान, मारिया पीटर, मैट्रन जिला महिला चिकित्सालय अध्यक्ष प्रेमलता रावत, सचिव नेहा, उपाध्यक्ष पुष्पा आर्या, संगठन मंत्री मीनू भट्ट, सलाहकार नीलम मिश्रा व वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी गौरा बोरा, आशा सिंह, नीलिमा सिंह, संगीता दास ने नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारी जनपद अल्मोडा के सभी साथियों को शपथ दिलाकर पुष्प गुच्छ, नर्सिंग अधिकारी बैज अलंकरण शपथ दिलाकर और मिठाई खिलाकर राजकीय नर्सिंग संघ अल्मोड़ा में आने पर स्वागत किया गया।