अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रानीखेत (अल्मोड़ा)। सौनी और देवलीखेत के बीच घने जंगल में स्थित स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव मंदिर में होमात्मक महारुद्र यज्ञ और शिव महापुराण शुरू होने वाला है।
जानें–
जो चार जून से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि यह आयोजन कोरोनाकाल के बाद पहली बार हो रहा है। इस संबंध में महंत रामगिरी महाराज ने बताया कि पहले दिन जल यात्रा, मंडप प्रवेश और पुराण पूजन कार्यक्रम होंगे। पांच जून को वेदियों का पूजन होगा, ग्रहजाग, हवन, पाठ और कथा शुरू होगी। छह जून को पूजा पाठ और कथा होगी। 14 जून को पूर्णाहूति और विशाल भंडारे के साथ यज्ञ और कथा का समापन होगा।