December 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड में 24 अगस्त तक लागू हुआ कोविड कर्फ्यू, वर्तमान के प्रतिबंध रहेंगे जारी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम हो रही है, लेकिन अभी भी खतरा बरकरार है। जिस पर सरकार अभी भी ढील देने के लिए तैयार नहीं है। जिसके चलते उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू फिर आगे बढ़ा दिया गया है।

24 अगस्त तक लागू रहेगा कोविड कर्फ्यू-

उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू को 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से 24 अगस्‍त सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिसमें वर्तमान प्रतिबंध आगे भी जारी रहेंगे। जिसमें कोविड कर्फ्यू में सरकार ने लगभग सभी क्षेत्रों में रियायत दी हैं। वही अब शैक्षिक संस्थानों को भी खोल दिया गया है। वही बाजार भी नियमित रूप से सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक खोले जा रहे हैं। साथ ही दो डोज वैक्सीन का 15 दिन पुराना प्रमाण पत्र होने वाले लोगों को बिना कोरोना जांच के उत्तराखंड में प्रवेश की अनुमति है । वही एक डोज लगा चुके लोगों को अभी भी 72 घंटें पूर्व की आरटीपीसीआर व एंटीजन जांच अनिवार्य रखी गई है।

कोविड गाइडलाइनों का पालन अनिवार्य-

सरकार ने पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिये है कि कोविड गाइडलाइन्स को सख्ती से पालन करवाया जाए। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले टूरिस्ट भी कोविड गाइडलाइनों का सख़्ती से पालन करें।

error: Content is protected !!