पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज है तीसरी पुण्यतिथि, राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की

राष्ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर श्रंद्धाजलि अर्पित कर रहा है। वर्ष 2018 में आज ही के दिन उनका निधन हुआ था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में आज सवेरे अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक सदैव अटल पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

पूरा जीवन राष्ट्र की निःस्वार्थ सेवा में समर्पित कर दिया

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने एक ट्वीट में कहा कि अटल जी एक दूरदर्शी राजनीतिज्ञ, उत्कृष्ट वक्ता, सक्षम साहित्यकार और कुशल सांसद थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की निःस्वार्थ सेवा में समर्पित कर दिया। राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान हमेशा आदर और सम्मान के साथ याद किया जायेगा।

हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी के आत्मीय व्यक्तित्व, मधुर और हंसमुख स्वभाव, हाजिर जवाबी तथा राष्ट्र की प्रगति में उनके योगदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे।