नैनीताल: मोबाइल ई-कोर्ट का हुआ उद्धघाटन, उत्तर भारत में इसकी शुरुआत करने वाला उत्तराखंड बना पहला राज्य

नैनीताल जिले से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में मोबाइल ई कोर्ट की शुरूआत हो चुकी है। मोबाइल ई- कोर्ट द्वारा अदालतों में लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण और दूरस्थ क्षेत्रों में जनता को उनके द्वार तक जाकर न्याय देने के लिए अच्छी पहल है। जिसमें मोबाइल ई-कोर्ट उद्धघाटन कार्यक्रम रविवार को 15 अगस्त पर हाई कोर्ट परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान ने मोबाइल ई- कोर्ट के सचल वाहन को हरी झंडी दिखाकर इस योजना का शुभारंभ किया।

पहले चरण में राज्य के पांच जिलों में शुरू की जा रही है योजना-

जिसमें इस योजना की शुरूआत राज्य के पांच जिलों चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और टिहरी गढ़वाल जिले में की जा रही है। इस योजना की शुरुआत करने के बाद उत्तराखंड उत्तर भारत में मोबाइल ई- कोर्ट की शुरुआत करने वाला पहला राज्य बन गया है।