अल्मोड़ा: चौखुटिया पुलिस ने नियम विरुद्ध प्रयोग किये जा रहे लाउडस्पीकर/ ध्वनि यन्त्रों को हटवाने के लिए संचालको के साथ की गोष्ठी, दिए आवश्यक ‌निर्देश

                                                                                                                                                                                                                     पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तरांखण्ड के आदेशानुसार धार्मिक स्थलों/बारात घर/ सार्वजनिक स्थानों पर नियम विरुद्ध प्रयोग किये जा रहे लाउडस्पीकर/ ध्वनि यन्त्रों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

गोष्ठी का आयोजन


इसके तहत प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आज दिनांक 01.06.2022 को दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष चौखुटिया द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न समुदाय के लोगों, धार्मिक स्थलों के संचालकों, पुजारियों, बारात घर स्वामियों, डीजे मालिकों आदि के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । सभी को माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा पारित किये गये आदेश/ निर्देशों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया ।

दिए आवश्यक ‌निर्देश-

गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्भ्रान्त व्यक्तियों/संचालकों को निर्देशित किया गया कि ऐसे लाउडस्पीकर/ ध्वनि यन्त्रों को स्वतः ही हटा लें, यदि किसी धार्मिक स्थलों, बारात घरों आदि पर निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि यन्त्र प्रयोग किये जायेंगे तो सम्बन्धित का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया जायेगा ।