अल्मोड़ा: छात्रसंघ के ज्ञापन के बाद नगरपालिका ने अवैध निर्माण करने वाले भू-स्वामी को जारी किया नोटिस

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण की सूचना के बाद नगर पालिका ने भूस्वामी राहुल बोरा पुत्र हरीश बोरा निकट एम०ई०एस० कार्यालय माल रोड अल्मोड़ा को सूचित करते हुए नोटिस जारी किया है।

नोटिस जारी

इस संबंध में नगरपालिका के अधिशासी अभियन्ता द्वारा नोटिस जारी कर अतिक्रमण को शीघ्र अतिशीग्र हटाने की कही है अन्यथा उसको ध्वस्त करने की चेतावनी जारी करी है। बताते चले की कुछ दिन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित कर यह अवगत करवाया कि MES के पास कॉलेज को जाने वाले पैदल मार्ग के वहा रोड के समीप कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है एवं छात्र छात्राओं को इससे परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिसके बाद आज नगर पालिका ने त्वरित कार्यवाही कर अतिक्रमण को हटाने अन्यथा उसको ध्वस्त करने की चेतावनी जारी कर दी है।

छात्रसंघ पदाधिकारियों ने की थी कार्यवाही की मांग

दरअसल दो जनवरी 2023 को छात्रसंघ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के पदाधिकारियों द्वारा कॉलेज के पैदल मार्ग में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की थी। इस संबंध में पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता नगरपालिका एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की। साथ ही कहा कि अगर 3 दिन के भीतर कोई कार्यवाही नहीं होती हैं तो समस्त छात्रसंघ संबंधित अधिकारी का घेराव तथा उक्त मार्ग में चक्का जाम करने को बाध्य होगी।