प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए किरायेदार,घरेलू नौकर,फड़ फेरी,बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाकर बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के व बिना सत्यापन फड़, फेरी लगा रहे बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया।
पुलिस द्वारा लगातार हो रही कार्यवाही-
जनपद में सत्यापन अभियान में एक माह में अब तक कुल 6147 लोगों का सत्यापन किया गया हैं। वहीं कुल 185 बिना सत्यापन किरायेदार, घरेलू नौकर रखने वाले मकान मालिकों व बिना सत्यापन फड़,फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम में चालानी कार्यवाही की गई है।
सत्यापन अभियान जारी-
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा गोष्ठी व लॉउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को किरायदारों का सत्यापन करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। जिससे जनपद क्षेत्र मे किसी प्रकार के अवांछनीय तत्व प्रवेश न कर पाये । अल्मोड़ा पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी है ।