अल्मोड़ा: स्याल्दे के 14 डाकघरों में दो दिन से कामकाज पूरी तरह ठप, उपभोक्ता परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां स्याल्दे (अल्मोड़ा) में स्याल्दे ब्लॉक मुख्यालय स्थित उप डाकघर सहित क्षेत्र के 14 शाखा डाकघरों में दो दिन से कामकाज नहीं हो पाने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

डाकघरों में लेन देन ठप

इन डाकघरों में काम पूरी तरह ठप है, जिससे इन डाकघरों से जुड़े 25,000 से अधिक उपभोक्ता परेशान हैं। बताया गया है कि इंटरनेट ठप होने से यहां विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग सहित अन्य पेंशन भी अटक गई हैं। कुछ दिनों पहले स्याल्दे ब्लॉक के उप डाकघर को जोड़ने वाली ओएफसी 10 जनवरी को क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे इस डाकघर की इंटरनेट सेवा ठप हो गई। इससे परेशानी हो रही है।