अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पेयजल संकट एक बड़ी समस्या बनी हुई है। जिसमें द्वाराहाट नगर सहित कई गांवों में पेयजल संकट बना हुआ है।
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
बताया गया है कि बूंगा-ऊंचाकोट पेयजल योजना पिछले एक महीने से क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जिससे ग्रामीण नौलों और पारंपरिक पेयजल स्रोतों से पानी ढोकर ला रहे हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आज दिन यह समस्या बढ़ रही है। जिसके बाद अब ग्रामीणों ने शीघ्र आपूर्ति न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।