अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में महिला अस्पताल में तीन दिन के मासूम की मौत, अस्पताल प्रशासन मौत के कारणों की कर रहा समीक्षा

अल्मोड़ा महिला अस्पताल में जन्म लेने के तीसरे दिन ही मासूम की अचानक मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि अभी मौत के कारण का साफ पता नहीं चल सका है। अस्पताल प्रशासन भी नवजात के मौत के कारण की समीक्षा कर रहा है।

पिथौरागढ़ निवासी महिला का तीन दिन पहले शनिवार को हुआ था सीजेरियन

अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट निवासी संजय बोरा की पत्नी को गंगोलीहाट अस्पताल से प्रसव के लिए रेफर किया गया। बीते शनिवार को प्रसव पीड़िता को अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद सीजेरियन से प्रसव हुआ।

जच्चा-बच्चा दोनों थे स्वस्थ्य, सोमवार को अचानक बच्चे की मौत

सीजेरियन के बाद मां और नवजात पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन सोमवार दोपहर बाद नवजात की अचानक मौते हो गई। अचानक हुई नवजात की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। डॉक्टरों ने बताया कि नवजात और मां दोनों स्वस्थ्य थे। डॉक्टर भी लगातार उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे थे।

कुछ दिन पूर्व भी हुई थी एक नवजात की मौत

अल्मोड़ा महिला अस्पताल में सात जनवरी को भी एक नवजात की मौत हुई थी। बताया जा रहा था कि जन्म के बाद दूध पीने पर वह बच्चा डकार नहीं ले रहा था। इधर, अब 10 दिन बाद फिर से एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है।