अल्मोड़ा: स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

आज दिनांक- 30 जनवरी 2023 को प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा व पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इस दौरान जनपद के पुलिस लाइन और थाना/चौकियों में भी 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को सुबह 11 बजे मौन धारण कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का निधन आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को हुआ था। नाथूराम गोडसे ने दिल्ली में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। आज महात्मा गांधी 75वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजघाट पर पहुंच कर महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।