अल्मोड़ा: रामलीला की कलाकार नाबालिग से तीन लोगों ने किया दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोडा में डांडाकांडा में सितंबर में रामलीला का आयोजन किया गया था। इसमें मंचन करने‌ आई मुरादाबाद की नाबालिग कलाकार ने तीन लोगों पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है।

रामलीला में अभिनय करने आई थी नाबालिग

पुलिस के मुताबिक उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद निवासी एक नाबालिग ने आरोप लगाया है कि 28 सितंबर को रामलीला के दौरान कलाकार मंडली के कमरे में घुसकर तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसके बाद अब नाबालिग ने 16 जनवरी को गोविंदपुर राजस्व क्षेत्र में गोपाल सिंह बिष्ट निवासी ग्राम कन्याली कोट तहसील कपकोट जिला बागेश्वर, उनके बेटे कौशिक बिष्ट और पंजाब निवासी राजिंदर लांबा के खिलाफ तहरीर दी है।

मुकदमा दर्ज

इस मामले में पुलिस ने चार महीने बाद तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। यह मामला अल्मोड़ा सिविल पुलिस को हस्तांतरित किया गया है। जिसके बाद युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।