March 20, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पूर्व डीसीबी चेयरमैन प्रशांत भैसोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लगें यह आरोप

 7,734 total views,  2 views today

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस नेता व अल्मोड़ा के पूर्व डीसीबी चेयरमैन प्रशांत भैसोड़ा के खिलाफ सोमवार शाम दन्या में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर मुल्जिम वैन रोकने और वाहन चालक को धमकी देने के आरोप लगा है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार दन्या थाने के एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि सोमवार को एक मुल्जिम वैन तीन बंदियों को चम्पावत कोर्ट में पेश करने के बाद अल्मोड़ा लौट रही थी। तभी दन्या के कांडानौला के पास प्रशांत भैसोड़ा ने कैदी वाहन को रोक लिया। इसके बाद प्रशांत भैसोड़ा ने सरकारी वाहन के चालक से अभद्रता और गाली गलौज भी की। इस बीच करीब आधे घंटे तक मुल्जिम वैन कांडानौला में ही रुकी रही। इसकी सूचना मिलते ही दन्या थाने से पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर प्रशांत भैसोड़ा को हिरासत में लिया। वहीं इस संबंध मिली जानकारी में बताया गया है कि पुलिस ने प्रशांत को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया था।

मुकदमा दर्ज

इस संबंध में एसओ के मुताबिक आरोपी प्रशांत के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 341, 504 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

You may have missed