अल्मोड़ा: फायर कर्मी पर फायर झोकने वाले पूर्व सैनिक की जमानत याचिका हुई स्वीकार

अल्मोड़ा में हत्या के प्रयास मामले में जिला सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला की अदालत ने आरोपी जगदीश सिंह बोरा, निवासी हीराडुंगरी अल्मोड़ा की जमानत याचिका स्वीकार की।

जानें पूरा मामला

अधिवक्ता एचबी नैनवाल ने बताया कि 15 दिसंबर 2022 को अल्मोड़ा के एनटीडी स्थित फायर स्टेशन में तैनात एक फायर कर्मी पर पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी बंदूक से फायर झोंक दिया था। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया था। हालांकि फायर कर्मी बाल बाल बच गया। पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक के खिलाफ धारा 307, 332, 353, 427 के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

जमानत याचिका स्वीकार

आरोपी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की। पत्रावली में मौजूद साक्ष्य का परिसीलन कर न्यायालय ने आरोपी पूर्व सैनिक की जमानत याचिका स्वीकार की।