अल्मोड़ा: संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने नर्सिंग अधिकारी के रिक्त पदों पर लेकर की यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने नर्सिंग अधिकारी के रिक्त पदों पर केवल उत्तराखंड के ही बेरोजगार युवाओं को भर्ती करने की मांग की है।

डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

इस संबंध में शुक्रवार को बेरोजगार युवाओं ने अल्मोड़ा में डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में कहीं यह बात

ज्ञापन में कहा कि उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों की ओर से नर्सिंग अधिकारी पद पर मौका देने को लेकर उच्च न्यायालय की शरण ली। जिसमें न्यायालय की ओर से उन्हें फार्म भरने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। युवाओं ने कहा कि बाहरी राज्य के लोगों को भर्ती में मौका दिए जाना उत्तराखंड के मूल निवासियों का हक छीनने की तरह है। युवाओं ने एक स्वर में नर्सिंग अधिकारी पद पर केवल उत्तराखंड के युवाओं को ही मौका देने की मांग की है।

आन्दोलन की चेतावनी

साथ ही मांग पूरी नही होने पर युवाओं ने आंदोलन की भी चेतावनी दी।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर महासंघ के सचिव गोविंद सिंह रावत, पूजा पांडे, गौरव, बबीता, भावना, अनीता, नरेश आदि मौजूद रहे।