अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट अल्मोड़ा विगत कई वर्षों से विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन करता रहा है।
इन पोस्टरों की लगाई जाएगी प्रर्दशनी-
इस समारोह के लिए हमेशा पर्यावरणीय थीम आधारित कार्यक्रम विद्यालयी बच्चों के लिए आयोजित किए जाते रहे हैं। इस वर्ष भी कुछ इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जल संवर्धन, जल संरक्षण एवं उपयोगिता विषय पर बच्चों के द्वारा बनाए गए पोस्टर्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
कार्यक्रम का आयोजन-
इस प्रदर्शनी का आयोजन रैमजे इंटर कॉलेज में 7 जून को दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। यह प्रदर्शनी तीन कैटेगरी जूनियर (क्लास 1-5), सब-जूनियर (क्लास 6-8) और सीनियर (क्लास 9-12) में लगाई जाएगी। फाइन आर्ट्स के एक्सपर्ट पैनल के द्वारा इन पोस्टर्स का आँकलन किया जाएगा और तीनों कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।
‘कला में जीवन और जीवन में कला की अवधारणा’-
जल संरक्षण आधारित इस कार्यक्रम से बच्चों को जोड़ने का उद्देश्य है कि बच्चे केवल शिक्षा आधारित ज्ञान में ना जाकर वास्तविक विद्या अर्जित करें। इस कार्यक्रम के माध्यम से ‘कला में जीवन और जीवन में कला की अवधारणा’ को प्रतिभागी बच्चों के साथ साझा किया जाएगा।इस अवधारणा में बच्चों के प्रश्नों का भी विषय विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया जाएगा। साथ ही एक्स्पर्ट्स द्वारा बच्चों के लिए ‘लाइव लैंड स्केपिंग किस तरह की जाती है’ का सेशन भी किया जाएगा।
जनता से अपील-
ग्रीन हिल्स परिवार ने अल्मोड़ा के समस्त निवासियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर ज्वलंत विषय पर आधारित कार्यक्रम में आकर बच्चों का उत्साह वर्धन अवश्य करे।