अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर के सिमकनी खेल मैदान में दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार आयोजित किया जा रहा है।
दस दिवसीय आयोजित होगा गांधी शिल्प बाजार
जिसका शुभारंभ रविवार यानी आज मुख्य अतिथि लोक सभा सांसद प्रदीप टम्टा करेंगे। जिसमें बताया गया है कि वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित होने वाले गांधी शिल्प बाजार में देशभर के शिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन के साथ ही अपने सामान की बिक्री करेंगे। शिल्पी बाजार में हर दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।