अल्मोड़ा: हौंसले की उड़ान: दिव्यांगता को दरकिनार कर कर्ज लेकर खोली फैक्ट्री, अब लोगों को दे रहें रोजगार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। हौसला बुलंद हो तो मंजिल मिल ही जाती है। कठिन रास्तों में भी मंजिल होती है। इसे साबित कर दिखाया है अल्मोड़ा जिले के कोसी मटेला गांव के दिव्यांग नरेंद्र ने।

नरेंद्र की हौसले की उड़ान

दरअसल नरेंद्र ने दिव्यांगता को दरकिनार कर अपने हौसले से एक फैक्ट्री खोली, जिसमें वह लोगों को रोजगार दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार कोसी मटेला के नरेंद्र सिंह बिष्ट (23) ने इंटर करने के बाद वर्ष 2019 में सुनहरे भविष्य के सपने लिए एसएसजे परिसर में दाखिला लिया लेकिन इसी बीच वाहन दुर्घटना में वह घायल हो गए और उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ा। उनका सरकारी नौकरी पाने का सपना तो टूट गया लेकिन उन्होंने हौसला नहीं हारा।

लोगों को मिल रहा रोजगार

जिसके बाद नरेंद्र ने बैंक से लोन लिया और अपने रिश्तेदारों से कर्ज लिया। इसके बाद उन्होंने लघु उद्योग शुरू किया। आज उन्होंने अपने साथ क्षेत्र के 13 लोगों को रोजगार दिया है। वह हर माह 50,000 रुपये से अधिक कमा रहे हैं। उनके सहयोगियों की आय हर माह आठ से 15,000 रुपये है। उनके इस काम से लोगों को रोजगार मिल रहा है और वह भी अच्छी कमाई कर रहे हैं। यह हम सभी लोगों के लिए एक संदेश है कि हालात कैसे भी हो हिम्मत कभी नहीं हारनी चाहिए।