अल्मोड़ा: DDU-GKY के तहत युवक-युवतियों को दिया जा रहा निशुल्क कौशल विकास तकनीकी प्रशिक्षण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना ( DDU-GKY) के तहत युवाओं को लाभ दिया जा रहा है।

ग्रामीण युवक एवं युवतियों को दिया जा रहा निशुल्क कौशल विकास तकनीकी प्रशिक्षण

जिसमें अधिकृत संस्था‌ आनन्द बुक्स इन्टरनेशल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गरीबी रेखा श्रेणी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण युवक एवं युवतियों को निशुल्क कौशल विकास तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें उन्हें देश के अलग अलग शहरों में रोजगार उपलब्ध कराने एव स्वरोजगार से जोड़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा।

एक ग्रुप प्रशिक्षण के लिए गया देहरादून

देश व्यापी भारत सरकार के इस कार्यक्रम के तहत जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था बसगॉव जैंती अल्मोडा उत्तराखंड द्वारा उक्त फर्म आनंद बुक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड संस्था को सहयोग कर विकास खंड लमगड़ा से एक पांच युवतियों का प्रथम ग्रुप देहरादून में प्रशिक्षण हेतु पंजीकृत कराकर छः माह के प्रशिक्षण के लिए देहरादून भेजा गया है।

युवाओं को रोजगार प्राप्त करवाने का मिल‌ रहा सुनहरा अवसर

जिनका प्रशिक्षण आज दिनांक 22/02/2023 से आनंद कौशल केंद्र सुद्दोवाला प्रेम नगर देहरादून में सुचारू रूप से चल रहा है। उक्त कौशल विकास प्रशिक्षण में उत्तराखंड के युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने एवं रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है साथ में आधुनिक टेक्नोलॉजी व अन्य तकनीकी प्रशिक्षण दिलाकर बेरोजगारों को आर्थिक मजबूत बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा यह कार्यक्रम प्रत्येक राज्य में जिले में कौशल विकास प्रशिक्षण करवाकर रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इससे प्रदेश उत्तराखंड भी एक आर्थिक मजबूत प्रदेश बनेगा।