अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रविवार यानी आज से अमृत परियोजना के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का शुभारम्भ किया जायेगा।
अमृत परियोजना
जो अल्मोड़ा में संत निरंकारी मिशन की ओर से आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव के अवसर पर सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन सान्निध्य में किया जा रहा है।
इस परियोजना का उद्देश्य
इस संबंध में बताया गया है कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण और इसके बचाव के लिए अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना है। इसके साथ ही उन्हें क्रियान्वित रूप देना है।