अल्मोड़ा: साप्ताहिक सामुदायिक कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस व अन्तिम सत्र में आयोजित हुए कार्यक्रम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है।‌ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय एवं लक्ष्मी देवी टम्टा महिला अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में साप्ताहिक सामुदायिक कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस लिंग एवं सशक्तिकरण विषय पर प्रो० भीमा मनराल, विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवं डॉ० संगीता पंवार संयोजक ल० दे०ट०म० अ० केन्द्र के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम में दी यह जानकारियां

डॉ० पूजा प्रकाश के नेतृत्व में बी0एड0 तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं द्वारा खत्याड़ी ग्राम सभा में स्वच्छता एवं लैंगिक समानता से सम्बन्धित जन-जागरूकता रैली निकाली गई। तत्पश्चात सोबन सिंह जीना परिसर के सिमकनी मैदान में प्रशिक्षुओं द्वारा मतदाता–जागरूकता, नशे के दुष्परिणाम, लैंगिक समानता, विद्यालय चयन एवं व्यवसाय चयन में लैंगिक पूर्वाग्रहों पर लघु नाटिकाओं के माध्यम से कटाक्ष किया गया। अपने घर, शहर एवं सार्वजनिक स्थानों की साफ-स्वच्छता हेतु आवाहन किया गया। कुमाउनी भाषा, कुमाउनी गीत, कुमाउनी लोक नृत्य (झोड़ा) के माध्यम से उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति प्रदर्शित किया गया। गांधी शिल्प बाजार के संयोजक द्वारा विद्यार्थियों हेतु जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में विभाग में बी०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा लैंगिक जागरूकता एंव सशक्तिकरण से संबंधित विचारों का सम्प्रेषण किया गया। कला एवं शिल्प से संबंधित रचनात्मक कार्य एवं विभाग की साफ-सफाई का कार्य किया गया। डॉ० पूजा प्रकाश द्वारा समस्त प्राध्यापकों का एवं प्रशिक्षुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह लोग रहें मौजूद

इस कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष प्रो० भीमा मनराल, संयोजक ल०दे०ट०म० अ० केन्द्र डॉ० संगीता पंवार, डॉ० नीलम, डॉ० ममता काण्डपाल, ललिता रावल, डॉ० अंकिता, डॉ० सरोज जोशी, मनोज आर्या, संदीप पाण्डे, देवेन्द्र चन्याल, जगमोहन जोशी, आनन्द कुमार, दीपक खोलिया, राजेन्द्र बिष्ट तथा बी०एड० एवं एम0एड0 के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

अन्तिम सत्र में दी यह जानकारी

वहीं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय एवं लक्ष्मी देवी टम्टा महिला अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वाधन में साप्ताहिक सामुदायिक कार्यक्रम के अंतिम दिवस लिंग विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवं डा० संगीता पंवार, संयोजक एव सतत विकास’ विषय पर प्रो. भीमा मनराल लदेष्ट’ महिला अध्ययन केन्द्र अल्मोड़ा के निर्देशन समापन समारोह शिक्षा संकाय में किया गया।

झाड़ियों की सफाई की

इस दौरान पिछले पाँच दिनो के कार्यो / गतिविधियो व्याख्या विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई। लिंग एवं सतत विकास’ को लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। लिंग देश के विकास एवं सतह विकास “मैं किस प्रकार अपनी भूमिका अदा कर रहा है इसके लिए विद्यार्थियों द्वारा नामचीन ट्रांसजेन्डर समुदाय विषय और उनके द्वारा किया जा रहे योगदान को बताया गया। कार्यक्रम के अन्तिम दिन में समस्त विद्यार्थियों द्वारा विधि संकाय से शिक्षा संकाय की झाड़ियाँ काटी गई तथा साफ-सफाई की गई।

यह लोग रहें मौजूद

इसी के साथ संकाय की साफ-सफाई, पौधों मे पानी इनडोर, पौधों का रोपण, आर्ट व क्राफ्ट का कार्य किया गया। इस दौरान डा. नीलम, डा० ममता असवाल,
डा. ममता काण्डपाल, डा० पूजा, डा० अंकिता, डॉ. ललिता रावल, डाॅ. सरोज जोशी, डा. संदीप पाण्डेय, मनोज कुमार आर्य, जगमोहन जोशी, दीपक खोलिया राजेन्द्र कुमार, आनन्द कुमार, राजपाल के द्वारा विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान किया गया।