अल्मोड़ा: थानाध्यक्ष चौखुटिया ने राजस्व क्षेत्र से थानाक्षेत्र में सम्मिलित हुए गांव में लगाई जागरुकता चौपाल, दी विभिन्न विषयों पर जानकारी

रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में आये गाँवों में जाकर गोष्ठी कर जनमानस की समस्याओं को सुनने व यातायात नियमों,साइबर,महिला सुरक्षा,उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति व हेल्प लाईन नंबरो के बारे में जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

स्थानीय लोगों के साथ की गोष्ठी

इसी क्रम में दिनांक 03/03/2023 को थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार ने राजस्व पुलिस क्षेत्र से स्थानांतरित होकर थाना चौखुटिया में सम्मिलित ग्राम सिरौली के राजीव गांधी पंचायत भवन में स्थानीय जनता के साथ गोष्ठी का आयोजन किया।

पुलिस की कार्यप्रणाली की दी जानकारी

गोष्ठी में पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सभी को स्थानीय स्तर पर होने वाले अपराधों की सूचना राजस्व पुलिस के स्थान पर थाना चौखुटिया को देने के लिए अवगत कराया गया। गोष्ठी में शामिल समस्त व्यक्तियों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराकर क्षेत्र में नशे की सामग्री बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

यातायात नियमों का न करें उल्लंघन

यातायात के नियमों से अवगत कराकर बिना हेलमेट वाहन न चलाने, बिना सीट बेल्ट वाहन न चलाने, नशे में वाहन न चलाने व मोबाइल पर बात करते हुए खतरनाक तरीके से गाड़ी न चलाने के लिए प्रेरित किया गया। साइबर क्राइम से संबंधित अपराधों से बचाव के लिए विस्तार से बताया गया एवं किसी व्यक्ति के साथ साइबर क्राइम से संबंधित घटना होने पर सूचना तुरंत डायल 1930 पर शिकायत करने के लिये बताया गया।

उत्तराखंड पुलिस ऐप की दी जानकारी

उत्तराखंड पुलिस एप में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उपस्थित महिलाओं को गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया गया तथा महिला कांस्टेबल द्वारा गोष्ठी में उपस्थित महिलाओं का गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा थाना चौखुटिया के महिला हेल्प डेस्क के मोबाइल नंबर 9258199294 के बारे में भी अवगत कराया गया।

बिनाए सत्यापन के न रखें किराएदार

गोष्ठी में उपस्थित लोगों को किराएदार को बिना सत्यापन किराए पर न रखने, होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। पुलिस थाना क्षेत्र में सम्मिलित नए गांव में पुलिस के हेल्प लाईन नम्बरों से अवगत कराने के लिए हेल्प लाईन नम्बरों से सम्बन्धित “अपनी पुलिस को जाने” का बोर्ड गांव में स्थापित किया गया।