अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई परीक्षा
आज रविवार को परीक्षा सुबह 11 से 01 बजे तक पहली पाली में संपन्न कराई गई। परीक्षा से पूर्व जिले के सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे। जिसमें जिलेभर में परीक्षा को लेकर 29 केंद्र बनाये गये थे। इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 7256 अभ्यर्थियों में 5696 ने परीक्षा दी। जबकि 1560 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
भारी मात्रा में तैनात थी पुलिस बल
परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। जिलेभर के सभी परीक्षा केंद्रों में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। वहीं पुलिस ने परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी में कैमरे से पैनी नजर रखी हुई थी। शांतिपूर्ण ढंग से यह परीक्षा सम्पन्न हुई है।