अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में पिछले वर्ष 24 दिसंबर से एक युवक लापता था। जिसका अब शव बरामद हुआ है।
रामगंगा नदी के पास छानी में मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जेठुवा के भुवन जोशी (28) पुत्र पितांबर मानसिक रूप से परेशान था। उसने दिल्ली में रहकर उच्च पढ़ाई भी वहीं की। बताया गया है कि मानसिक स्थिति खराब होने के कारण वह परिवार के साथ गांव आया था। इसी बीच अचानक 24 दिसंबर को भुवन घर से लापता हो गया। दिल्ली समेत कई जगह पूछने के बावजूद उसका पता न चलने पर तीन जनवरी को थाना चौखुटिया में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। भुवन का शव सोमवार को रामगंगा नदी में छानी के पास मिला। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।