अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई कीमोथैरेपी की सुविधा, इन जिलों के मरीजों को‌ मिलेगा लाभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में अब कीमोथैरेपी की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है।

कीमोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध हुई

इससे अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों के मरीजों को लाभ मिलेगा। इस संबंध में प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि मरीज फेफड़ों के कैंसर, मुंह और गले का कैंसर, कोलोन कैंसर, स्तन कैंसर आदि की थैरेपी अब मेडिकल कॉलेज में करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कीमोथैरेपी की सुविधा शुरू होने से पहाड़ के मरीजों को बाहरी शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।