अल्मोड़ा: अदालत का फैसला, स्मैक तस्कर आमिर खान को सुनाई तीन साल की सजा, जुर्माना भी लगाया

अल्मोड़ा में विशेष सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा कौशल किशोर शुक्ला की अदालत ने तीन साल पहले 12 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े गए अल्मोड़ा के राजपुर निवासी आमिर खान को दोषी करार देते हुए 3 साल कैद की सजा सुनाई है।

जानें पूरा मामला

जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा ने बताया 21 जनवरी 2020 को एसओजी अल्मोड़ा और पुलिस की सयुंक्त टीम ने चीनाखान अल्मोड़ा में नौघर के खंडहर के पास अभियुक्त आमिर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 12 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले की सुनवाई विशेष सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा की अदालत में हुई जिसमें अभियोजन पक्ष ने न्यायालय में 7 गवाह प्रस्तुत किए गए।

कोर्ट का आदेश

पत्रावली पर मौजूद दस्तावेजी साक्ष्यों का परिशीलन करने के बाद न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी मानते हुए 3 साल का कारावास और 10 हजार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई है।