रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कस्बा/शहर क्षेत्र के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को ऑपरेशन मुक्ति, महिला सुरक्षा, साईबर अपराध ,उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति व पुलिस हेल्प लाईन नंबरो की जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस का जागरूकता अभियान जारी
इस क्रम में दिनांक 16.03.2023 को थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस द्वारा ग्राम सभा सीम, भतरौजखान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित महिलाओं को ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” के संबंध में जानकारी देकर कहा कि यदि कोई बच्चा किसी कारण से स्कूल नहीं जा पा रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दें पुलिस द्वारा ऐसे बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया जायेगा।
साइबर ठगों से रहें सावधान
वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग जागरूकता के अभाव में साइबर ठगी के शिकार बन जाते है जागरूक रहकर इनसे बचा जा सकता है, बचाव के उपाय बताकर अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।
महिला सुरक्षा के संबंध में दी जानकारी
महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देकर उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी सुविधाओं, 🆘 बटन की उपयोगिता व महिला सुरक्षा कवच गौरा शक्ति के बारे में जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को समझाया गया।
इन हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्प लाईन नम्बर 1930, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090 व थानाध्यक्ष भतरौजखान के मो0नम्बर की जानकारी देकर किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर इन नम्बरों पर सूचना देने, स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करने का आश्ववासन दिया गया।