March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: अवैध अतिक्रमण पर गरज रहा बुल्डोजर,पूर्व विधायक समेत कई नेताओं को किया गया गिरफ्तार

उधम सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आई है। आज शुक्रवार को रुद्रपुर में भारी पुलिस बल के बीच रोडवेज के सामने अवैध दुकानों को प्रशासन ने ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। वहीं व्यापारी नेताओं को देर रात नजरबंद कर लिया गया । साथ ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल को वैशाली स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है।

आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों की मदद से दुकानों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया

शुक्रवार की सुबह राममनोहर लोहिया स्थित दुकानों को ध्वस्त करने के लिए भारी संख्या में पुलिस अफसर व कर्मी पहुंचे।साथ ही एसडीआरएफ की भी टीम भी पहुंची। करीब साढ़े सात बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।मार्केट में मौजूद ठेलों को पुलिस द्वारा हटाया गया। डीडी चौक से इंदिरा चौक तक मार्ग को बैरिकेडिंग लगाकर वनवे कर दिया गया। यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है।इसी बीच कुछ दुकानदार खुद से ही सामान समेटने लगे। बताया जा रहा था कि विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होते ही प्रशासन द्वारा डीडी चौक से इन्द्रा चौक तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर दुकानों को ध्वस्त कर दिया जायेगा ।और यह बात सही साबित हुई और आज प्रातः से ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों की मदद से दुकानों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया।इससे पूर्व प्रशासन द्वारा गत रात्रि को ही नगर में धारा 144 लगा दी गई थी। साथ ही व्यापारियों के भारी विरोध की संभावना को देखते हुए न सिर्फ जनपद उधमसिंहनगर बल्कि पड़ोसी जनपदों से भी भारी संख्या में पुलिस बल बुलाकर मुख्य स्थानों पर तैनात कर दिया गया था। इतना ही नहीं प्रशासन ने कई व्यापारियों व विरोधी दल के कुछ नेताओं को भी आज तड़के ही उनके घरों से उठा लिया था।

जी -20 बैठक के मद्देनजर प्रशासन अतिक्रमण पर सख्त

बता दें कि रामनगर में प्रस्तावित जी -20 बैठक के मद्देनजर प्रशासन अतिक्रमण पर सख्त हो गया है। एनएचएआइ ने जिला प्रशासन से हाईवे 87 से अतिक्रमण हटाने में सहयोग मांगा। अतिक्रमण हटाने के विरोध में करीब एक सप्ताह पहले व्यापारियों ने दुकानें बंद कर चाबी विधायक शिव अरोरा के सुपुर्द कर दी थी।बता दें कि राममनोहर लोहिया मार्केट में 87 दुकानें हैं जो करीब 35 से 40 साल से एनएच की जमीन पर बनी हैं। दुकानदारों को कई बार एनएचएआइ ने नोटिस थमाकर अतिक्रमण हटाने को कहा था, लेकिन फिर भी इसका किसी पर कोई असर नहीं पड़ा।

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल को भी लिया हिरासत में

पुलिस ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे गौरव बेहड़ को हिरासत में लेकर पंतनगर थाने में बैठाया। वहीं, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा को भी हिरासत में लिया।पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल को भी हिरासत ले लिया गया।

कार्यवाही के लिए धारा 144 लागू

एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि एनएच 87 के अधिग्रहण की जद में आई जमीन को खाली कराया जाएगा और जो अवैध निर्माण हैं उनको हटाया जाएगा। इस पूरी कार्यवाही के लिए धारा 144 लागू की गई है।इस कार्यवाही को करने के लिए दूसरे जिलों से फोर्स मंगाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन कष्ट के समय वे व्यापारियों के साथ है। प्रभावित व्यापारियों को दूसरी जगह बसाने में मदद की जाएगी।