March 20, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

कोरोना वायरस ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में इतने नए मामले आए सामने, क्या नया वेरिएंट XBB.1.16 हो सकता है कारण

 4,374 total views,  7 views today

कोरोना वायरस का एक बार फिर खतरा बढ़ने लगा है। ऐसे में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं।

कोरोना वायरस का बढ़ रहा खतरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 796 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,93,506 हो गई है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कोविड-19 के 5,026 उपचाराधीन मरीज हैं, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,57,685 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

नया वैरिएंट XBB.1.16 हो सकता है कारण

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक्सपर्ट्स इसके लिए कोरोनावायरस के नए वेरिएंट XBB.1.16 को जिम्मेदार मान रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स के हिसाब से XBB.1.16 वेरिएंट तेजी से पूरे देश में फैल रहा है। इस सीक्वेंसिंग में XBB.1.16 वेरिएंट के सबसे ज्यादा 48 मामले भारतीय सैंपलों में ही मिले हैं।

You may have missed