4,374 total views, 7 views today
कोरोना वायरस का एक बार फिर खतरा बढ़ने लगा है। ऐसे में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं।
कोरोना वायरस का बढ़ रहा खतरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 796 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,93,506 हो गई है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कोविड-19 के 5,026 उपचाराधीन मरीज हैं, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,57,685 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
नया वैरिएंट XBB.1.16 हो सकता है कारण
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक्सपर्ट्स इसके लिए कोरोनावायरस के नए वेरिएंट XBB.1.16 को जिम्मेदार मान रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स के हिसाब से XBB.1.16 वेरिएंट तेजी से पूरे देश में फैल रहा है। इस सीक्वेंसिंग में XBB.1.16 वेरिएंट के सबसे ज्यादा 48 मामले भारतीय सैंपलों में ही मिले हैं।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील