अल्मोड़ा: रानीखेत में होने वाले छावनी परिषद के चुनाव हुए स्थगित, कई दावेदारों को लगा झटका

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रानीखेत में होने वाले छावनी परिषद के चुनाव स्थगित हो गये है। इससे दावेदारों को बड़ा झटका लगा है।

छावनी परिषद चुनाव

इस संबंध में छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी नागेश कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार शाम रक्षा मंत्रालय की तरफ से चुनाव स्थगित करने का पत्र मिल चुका है लेकिन इसमें कारण नहीं बताया गया है।

30 अप्रैल को होने थे चुनाव

दरअसल रक्षा मंत्रालय ने छावनी परिषद के चुनाव के लिए 17 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत 28 मार्च को नामांकन प्रक्रिया शुरू होकर 30 अप्रैल को मतदान होना था। जो अब स्थगित हो गये है।