अल्मोड़ा: भू-माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, जमीन खरीद की उच्च स्तरीय जांच कराने की उठाई मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर के पास फलसीमा गांव में भू- माफियाओं का कब्जा बढ़ रहा है। जिस पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ है।

ग्रामीणों ने भू- माफिया का पुतला फूंका

जिस पर बीते कल रविवार को ग्रामीणों ने भू माफिया का पुतला फूंका और जमीन खरीद की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भू माफिया ने गांव के कुछ लोगों को प्रलोभन देकर जबरन उनसे गोल खाते की जमीन खरीदी है। उन्होंने कहा कि वह लोग किसी भी कीमत में अपनी जमीन को भू माफिया के हवाले नहीं करेंगे।