अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने 23 मार्च को हवालबाग में “एक साल नई मिसाल” थीम पर आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने सभी संबंधितों को इस आयोजन के सफल संचालन के लिए निर्देशित किया है।
बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
जिसमें जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय स्थित खेल मैदान में आगामी गुरुवार 23 मार्च 2023 को “एक साल नई मिसाल” के अंतर्गत जनसेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। बताया गया है कि शिविर का शुभारंभ प्रातः 11 बजे किया जाएगा।
24 मार्च से 30 मार्च 2023 तक शिविर का आयोजन
दिनांक 24 मार्च से 30 मार्च 2023 तक उपरोक्तानुसार विधानसभा/ब्लॉक मुख्यालय में भी बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमे संबंधित विधायक व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। बताया गया है कि इन आयोजनों में जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस शिविर की अध्यक्षता जनपद के प्रभारी मंत्री अथवा उनकी अनुपस्थिति में सांसद द्वारा की जाएगी।